कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जेसन वाटकिंस की मौत: पुलिस मान रही आत्महत्या
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जेसन वाटकिंस बीते गुरुवार को मुंबई के मिल्लत नगर स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए.
वहीं मुंबई पुलिस कथित तौर पर वाटकिंस की मौत को आत्महत्या मान रही है. लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वाटकिंस के माता-पिता घर लौटे तो वह फांसी पर लटके हुए थे.
साथ ही उन्होंने कहा कि 42 वर्षीय वाटकिंस कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ रहे थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया,
लेकिन उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
आपको बता दें शुरूआती जांच के मुताबिक, घटना के समय जेसन वाटकिंस अपने फ्लैट में अकेले मौजूद थे.
अधिकारी ने कहा कि उनके माता-पिता दवा खरीदने के लिए बाहर गए थे और जब वे लौटकर आयें तो उन्होंने बेटे को छत से लटकता पाया.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक सूचना के आधार पर, ओशिवारा पुलिस ने मामले में एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट एडीआर दर्ज की है क्योंकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News